हरदोई जिला ब्लॉक कोथावां नेवादा लोचन माजरा ग्राम धरौली में आज भी लोग 19वीं सदी में जीने को मजबूर।
हरदोई न्यूज़: जहा एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनना चाहती है। तो वहीं ब्लॉक कथा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्प्त नजर आ रहा है गांव में ना ही अभी तक कोई नालियों का निर्माण हुआ है ना ही बच्चों के लिए खेल का मैदान बना है और ना ही आने जाने वाला मुख्य मार्ग सही हुआ है।
आखिर योगी और मोदी जी के सपनों को ब्लॉक में बैठे अधिकारी क्यों दिखा रहे हैं ठेंगा, एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात योगी जी करते हैं तो दूसरी तरफ ब्लॉक कोथावां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्प्त नजर आ रही है।
खंड विकास अधिकारी से लेकर के ग्राम पंचायत अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं आखिर ऐसे भ्रष्टाचार अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई योगी और मोदी के सपनों को दिखा रहे ठेंगा।