हरदोई/पिहानी। जिले मे चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । आये दिन हो रही घटनाओ से परेशान जिले की जनता – अलग अलग थाना क्षेत्र मे हर रोज हो रही चोरियो पर अंकुश नहीं लगा पा रही है पुलिस।
मामला पिहानी थाना क्षेत्र का है जहा बीती रात भरौना गाव मे चोरो ने तीन घरो मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है
जानकारी के मुताबिक प्रदीप मिश्रा, सोनू श्रीवास्तव, रामखिलावन आदि के घर पर चोरो ने हाथ साफ कर नकदी व जेवर पार कर दिये।
जबकि जिले के एसपी पैदल गस्त कर हर रोज जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते है। ग्रामीणों क्षेत्रो की पुलिस के गस्त करने ले बावजूद चोर एक रात मे कई घरो को निशाना बनाकर घटनाओ को अंजाम दे देते है ।
कहीं न कहीं पुलिस व्यवस्था पर यह बड़ा सवाल जरूर उठता है कि गस्त के बाद भी आखिर कैसे देते है चोर घटनाओ को अंजाम।
पिछले हफ्ते सुरसा थाना क्षेत्र मे हुई चोरी का खुलासा अभी तक पुलिस करने मे नाकाम रही है। पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस के हाथ खाली दिखाई पड़ रहे है ।
जिस कारण चोर को पुलिस से डर कोशो दूर नजर आ रहा है आखिर कब तक चोरो के हौसले इसी प्रकार बुलंद रहेंगे या फिर जिले की पुलिस इन पर लगाम लगाने मे कामयाब भी हो पायेगी। अब देखना होगा कि पुलिस चोरी जैसी घटनाओ पर नियंत्रण पाने के लिए कौन सा अभियान चलाती है।
#हरदोई/पिहानी
▪️जिले मे नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला
▪️चोरो पर लगाम लगाने मे नाकाम हरदोई पुलिस
▪️एक रात मे कई घरो को बनाया जा निसाना
▪️बीती रात पिहानी थाना क्षेत्र के भरौना गाव मे फिर तीन घरो को चोरो ने बनाया निसाना @hardoipolice @Uppolice pic.twitter.com/vQ7hs7BjkL
— Initiate News (INA NEWS) (@ina24news) November 18, 2023



