Hardoi News: बड़ी बहन के घर से प्रेमिका प्रेमी के साथ हुई फरार
हरियावां\हरदोई। थाना क्षेत्र एक गाव निवासी रामकिशोर ने स्थानीय थाना हरियावा मे शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वाह अपनी छोटी बहन के साथ किसी कार्यक्रम मे बड़ी बहन के घर गया था वहा से राजकुमार पुत्र गंगाराम व राहुल पुत्र उदयराज की मदद से शिवम् पुत्र विशेश्वर उम्र 26 वर्ष निवासी लाभी लेकर फरार हो गया।
पीड़ित रामकिशोर का कहना है कि रात करीब 11 बजे जब वाह उठा तो देखा की उसकी बहन बिस्तर पर नहीं थी। काफी खोज बिन के बाद जानकारी हुई कि उसकी बहन को उपरोक्त व्यक्ति शिवम् अपने साथ लेकर गया है ।
इस सम्बन्ध मे पीड़ित रामकिशोर के साथ भी शिवम् ने कुछ दिन पहले फोन पर गाली गलौज कर उसकी बहन को घर से उठा ले जाने की धमकी दी थी । जिसकी शिकायत बेहटा गोकुल थाने मे पीड़ित द्वारा की गयी थी। परन्तु पुलिस के ढीलहवाली रवइये के चलते किसी प्रकार की कठोर कार्यवाही नहीं की गयी थी।
रामकिशोर ने बताया कि दो दिन बाद घर मे आनी थी बारात इस से पहले ही हमारे बहन को बहला फुसलाकर जबरदस्ती भगा ले गया।



