Hardoi News: घोर लापरवाही- क्षेत्र में गायों के लिए कब्रगाह बन रही हैं गौशालाएं, काल के गाल में समा गईं आधा दर्जन से अधिक गाय, गौसला के अंदर जाने पर लगी रोक।
हरदोई न्यूज़: यह खबर माधौगंज ब्लॉक के समुखा गांव की है जहाँ पर आधे दर्जन से अधिक गाय काल के मुंह में समा गई। बताया जा रहा है की इस घटना का मुख्य कारण लापरवाही है। गयो की देखभाल करने वाले लोगो के द्वारा यह लापरवाही हुई। यह घटना प्रदेश की सरकार के मुख पर भी एक तमाचा है। प्रदेश में सरकार ने बीते कुछ सालों से गौ रक्षा के लिए कई कदम भी उठाए है लेकिन माधौगंज में हुई यह घटना उन सभी को सवाल के कटघरे में खड़ा कर रही है।
गौशाला के अंदर प्रवेश हुई वर्जित
माधौगंज ब्लॉक के जिस गौशाला में यह घटना हुई वहा पर अब आम लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटना कैसे हुई लोग इसकी उचित जांच के लिए भी सरकार से गुहार लगा रहे है। वही आशा है की अन्य आधा दर्जन गाय भी मौत के कगार पर पहुंच सकती है।
ग्रामीणों ने लापरवाही का लगाया आरोप
गौशाला के अंदर आम लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वही ग्रामीणों का गौशाला रक्षकों पर आरोप है की गायों की मृत्यु में गौशाला प्रशासन की लापरवाही है। ग्रामीणों ने बताया की इस क्षेत्र में गौशाला में काफी अव्यवस्था है और सभी गौशालय गायो के लिए कब्रगाह बनती जा रही है। हालाकि अभी पूरी तरह से साफ नहीं है की मृत्यु कैसे हुई और इसका जिम्मेदार कौन है।



