Hardoi News: निःशुल्क राशन के साथ किराना की वस्तुएं बेच रहे कोटेदार।
हरदोई न्यूज़ : अहिरोरी/हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में कोटेदारों के द्वारा निःशुल्क राशन के साथ किराना की वस्तुएं कार्ड धारकों को जबरदस्ती बेची जा रही हैं। जो उपभोक्ता किराना की वस्तुएं लेने से मना करते हैं कोटेदार उनको राशन देने से मना कर देता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत महमूदपुर बहादुर की कोटेदार लालती देवी एवम ग्राम पंचायत गोंडाराव की कोटेदार आरती देवी के द्वारा कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन के साथ साठ सत्तर रुपए की किराना की वस्तुएं साबुन,धूप, अगरबत्ती, मिर्च, धनिया, चाय आदि जबरदस्ती बेचा जा रहा है जो धारक लेने से मना करता है उसे राशन नहीं दिया जाता है।
ग्राम गोरहैया निवासी संजय कुमार वर्मा ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर तथा अन्य कार्ड धारकों ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।