गोपाल द्विवेदी को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई।
हरदोई। ऑल इंडिया प्रेस एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कुलदीप शर्मा को हरदोई का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष घोषित किया है और साथ ही गोपाल द्विवेदी को संगठन के महामंत्री के पद पर मनोनीत किया है श्री सारथी ने बताया कि एक सप्ताह में संपूर्ण कार्यकारी घोषित कर दी जाएगी ।
जिले मे मंगली पुरवा स्थित राम जानकी हनुमत धाम में आयोजित ऑल इंडिया प्रेस एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मीटिंग में प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कहा कि जिले में पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा श्री सारथी ने कहा कि हमारे संगठन से जुड़े किसी भी पत्रकार पर यदि कभी कोई बात आती है तो चौबीस घंटे वह उसके साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि वह सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि करते भी है और पिछले 15 सालों से वह लगातार पत्रकारों के हित की लड़ाइयां लड़ रहे हैं उन्होंने कई बार इस बात को साबित भी किया है उन्होंने सभी पत्रकारों को एक साथ आने की अपील की और संगठन को और मजबूत किए जाने पर बल दिया ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा ने कहा की उन्हें जो जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे उन्होंने कहा कि पत्रकार सदैव कलम और कैमरे से जनता के हित की आवाजों को उठाने का काम करता है लेकिन कई बार प्रकाश में आया है कि आवाज उठाने वाले पत्रकार पर ही दमनकारी नीति अपनाई जाती है और उसे दबाया जाता है अब यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
जिला महामंत्री गोपाल द्विवेदी ने पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारिता के मापदंड और सही आचरण रखने की सलाह दी उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करके पत्रकारों के हित में वह हर संभव कदम उठाएंगे।
कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ में अन्य आय के स्रोत के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में आने वाली परेशानियों का आसानी से सामना कर लें जिससे उनको कभी भी गलत तरीके से पैसे कमाने की आदत ना लगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं
जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे ने पत्रकारों को हमेशा संगठित रहने को कहा, उन्होंने कहा कि एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है अगर संगठन की शक्ति है तो हर कठिन से कठिन कार्य को आसानी से किया जा सकता है ।
इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा व महामंत्री गोपाल द्विवेदी एवं समस्त पत्रकारों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया प्रदेश कोऑर्डिनेटर ने बताया कि संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सैनी जी को प्रदेश में स्थान दिया गया है।
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह ,विजय पांडे ,श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रितेश मिश्रा, अशोक सिंह ,लालू नितेश शुक्ला ,आनंद गुप्ता, सी वी आजाद ,शिवांशु सिंह, प्रवीण सिंह ,राजन सिंह,आनंद गुप्ता ,रवी शंकर शुक्ला ,राजेश कश्यप, नवल किशोर द्विवेदी व बड़ी संख्या में पत्रकार लोग उपस्थित रहे।



