INA News Hindi: हरदोई। नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज शाहाबाद में विधिक जागरूकता शिविर प्रधानाचार्य नूरुल हुमा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जिसमें विशेषज्ञ अंबरीश कुमार सक्सेना, सामाजिक विज्ञान शिक्षिका वंदना दीक्षित बांग्ला भाषा शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव परिधान रचना एवं सज्जा शिक्षिका शशि शुक्ला गणित शिक्षिका वैशाली यादव संस्कृत शिक्षिका रुचि पांडे एवं हिंदी भाषा शिक्षिका उषा देवी ने विधिक जागरूकता पर व्याख्यान दिए। सभी ने बताया की विधिक सेवा प्राधिकरण कमजोर पीड़ित अनुसूचित जाति जनजाति एवं जरूरतमंद के हित में कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर इस अवसर पर भैरवी अग्निहोत्री आयशा परवीन सरिता रानी सहित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थिति रही।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के अन्तर्गत ब्लॉक सुरसा के हरिशंकर मिश्र लॉ कॉलेज मालिहामऊ में संपन्न हुआ।
जिसमें तहसील सदर की ओर से नायब तहसीलदार अनुज कुमार वर्मा व लीगल एड क्लीनिक दिनेश कुमार द्वारा शिविर में प्रतिभाग कर बच्चों को विधिक जानकारी दी गई।इस अवसर पर सी, ई, ओ, एस, एन मिश्रा, डॉ, प्रभात कुमार दीक्षित, चाँद बाबू, धीरज कुमार, मूलचन्द भारती, आकाश मिश्रा तथा छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहीं।


