हरदोई न्यूज़: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट कुक्ड मील योजना के प्रभावी अनुश्रवण के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के अंतर्गत बच्चों को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
भोजन पकाने में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। खाना पकाने के उपरान्त बर्तनों को ढक्कन से ढका जाए। आवश्यक बर्तनों की खरीद जल्द सुनिश्चित की जाए। खाना पकाने के स्थान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। खाद्यान्न का उठान ससमय कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी व सीडीपीओ 5 केन्द्रों का प्रतिमाह निरीक्षण करें। पोषण ट्रैकर ऐप पर ससमय फीडिंग कार्य कराया जाए। स्वास्थ्य एवं पोषण मेलों का आयोजन प्रत्येक 6 माह में कराया जाए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा, कार्यक्रम विभाग के संबंधित अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



