गांव गांव पहुंचाएं सरकार की योजनाओं की जानकारी
हरदोई। भारतीय जनता पार्टी की सवायजपुर और शाहाबाद विधानसभा के ब्लॉक भरखनी, हरपालपुर, शाहाबाद और टोडरपुर के बी डी सी सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने पार्टी का इतिहास और महापुरुषों के योगदान से पार्टी कार्यकर्ताओं को रूबरू कराया। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र ने की और मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रीतेश दीक्षित ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के अपने अनुभवों को साझा किया। प्रीतेश दीक्षित ने कहा कि योजनाओं की सफलता तभी मानी जाती है जब गांव पुरवा में रहने वाला व्यक्ति लाभान्वित होता है।
तीसरे सत्र की अध्यक्षता धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने की, सत्र में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रजनी तिवारी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए रजनी तिवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक जीवन में अपने व्यवहार को एक आदर्श के रूप में स्थापित करना चाहिए। हमारा जीवन समाज और क्षेत्र के विकास के लिए अर्पित रहना चाहिए। पूर्व की राजनीति से वर्तमान की राजनीति में एक बड़ी पारदर्शिता देखने को मिली है।
चौथे और अंतिम सत्र की अध्यक्षता श्यामू त्रिवेदी ने करते हुए मुख्य अतिथि सदर सांसद जय प्रकाश का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हम सब जनता के सेवक है, उनकी समस्याओं का निराकरण करना हमारा कर्तव्य है। क्षेत्र और समाज की भलाई के लिए हमें कभी कभी ऐसे निर्णय लेने पड़ते है जो हो सकता है थोड़े नियमों के विपरीत हो पर उसके नतीजे एक बड़ी आबादी को बिना किसी भेदभाव के फायदा पहुंचा जाते है।
प्रशिक्षण अभियान के जिला संयोजक अनुराग मिश्रा के अनुसार 19 नवंबर को हरदोई, गोपामउ विधानसभा के ब्लाकों का 20 को सांडी, बिलग्राम-मल्लावां विस एवं 21 को बालामऊ, संडीला विधानसभा के बीडीसी सदस्यों का प्रशिक्षिण सम्पन्न होगा।



