Hardoi News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 48 वर्षीय किसान की दर्दनाक मृत्यु।
कछौना\हरदोई। जिंदगी की रफ्तार के बीच सड़क हादसों में घायलों व मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेज गति, यातायात नियमों की अनदेखी, सड़कों पर गड्ढे हादसों का कारण है। जिसका दंश प्रभावित व्यक्ति व परिवार को जीवन भर दे जाता है।
लखनऊ हरदोई हाईवे मार्ग पर सोमवार की सांय कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम पुरा निवासी किसान नरेश पुत्र स्व० गोविंद उम्र 48 वर्ष घर से मोटरसाइकिल से कछौना खेत में सिंचाई के लिए डीजल लेने आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी, परिजन घायल को निजी हॉस्टल ले आए, जहां पर डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया। रास्ते में घायल की मृत्यु हो गई।
इसी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार बच्चे हैं। मृतक कृषि कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। रोड सेफ्टी के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम न उठाए जाने के कारण नाबालिको द्वारा ड्राइविंग करना, तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना, छुट्टा जानवर, ओवरलोड, सड़कों की जर्जर हालत व गड्ढे बिना हेलमेट आदि अहम कारणों से प्रतिदिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।



