हरदोई/पिहानी । पालिका ने चलाया रात्रिकालीन सफाई अभियान:दीपावली त्योहार पर सड़कों की सफाई, लोगों से कचरा पालिका वाहनों में डालने की अपील
अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह व चेयर पर्सन शाहीन बेगम ने दिए सख्त निर्देश,कहा कि सड़कों पर मिली गंदगी तो जिम्मेदार कर्मचारियों की खैर नहीं त्योहारों के अवसर पर पिहानी में चलेगा ‘स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली’ अभियान
पिहानी में दीपोत्सव को लेकर नगर पालिका में रात्रिकालीन सफाई अभियान और रोशनी सजावट कार्य एवम मुख्य चौराहे से लेकर बस स्टैंड, मेन बाजार, सफाई अभियान में शुरू किया गया। इस दौरान अरुण अग्निहोत्री ,सफाई नायक मनोज कुमार व विजय आदी लोग मौजूद रहे।


