INA News Hindi: हरदोई। भाजपा महिला मोर्चा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा बिहार में महिलाओं को लेकर दिए गए अत्यंत आपत्तिजनक/अमर्यादित बयान के विरोध में अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई के नेतृत्व में वैटगंज निज निवास बाबू त्रियुगी नाथ गुप्ता कोठी से विरोध पदयात्रा प्रारंभ करते हुए नुमाइश चौराहे पर समापन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर कड़ा विरोध प्रदर्शित किया।

इस दौरान अलका गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं तथा आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं , विधानसभा में मुख्यमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा इस तरीके की आपत्तिजनक , अमर्यादित , अत्यंत निंदनीय टिप्पणी कर पूरे भारतवर्ष को शर्मसार कर दिया। जहां हमारे देश का सर्वोच्च महामहीम राष्ट्रपति का दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन एक महिला ही कर रही है।
अतः इस तरीके की टिप्पणी अपराध है । भाजपा महिला मोर्चा हरदोई महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन करती है तत्काल बिहार की सरकार को बर्खास्त करने की कड़ी कार्रवाई करने का कष्ट करें व नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफा की मांग करती है। गुप्ता ने कहाँ कि प्रधानमंत्री जहां पर बहनों को सशक्त करके सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जो महिलाओं को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं । उनके द्वारा दिया गया ब्यान अक्षम्य अपराध है जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कविता टंडन जिला मीडिया प्रभारी , मधुबाला गुप्ता नगर अध्यक्ष , हेमलता चौरसिया , पदमा गुप्ता, सुमन सिंह ,पूनम देवी, रोली दीक्षित ,सुषमा गुप्ता , आरती देवी , सोनी गुप्ता , गीता देवी ,सीमा देवी , रीता , आशा कश्यप , राधा देवी आदि अन्य बहने उपस्थिति रही।

