हरदोई। मेडिकल कालेज के सामने महिला अपने किसी को मिलने आयी हुई थी ई रिक्शा वाले ने मेडिकल गेट पर महिला को अपने ई रिक्शा से उतार दिया और रुपये मांगे, तो महिला ने कुछ पैसे कम दिए।
उस पर ई रिक्शा वाले ने बहस की और मामला गाली गलौज तक पहुंचा गया। इतने में महिला ने पैर से चप्पल उतार कर ई रिक्शा वाले की चप्पलों से पिटाई कर दी। दूसरी तरफ खड़े लोगो ने इसका वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिले में आये दिन ई रिक्शा चालक के साथ होती रहती है हाथापाई।