बच्चों को गिफ्ट मे पौधे,मिठाई, फल, खील बतासे, स्वेटर आदि का किया वितरण।
हरदोई। दीपावली के शुभ अवसर पर शिव शंकर डवलपमेंट सोसाइटी ने दृष्टिबाधित बच्चो के साथ ईको फ्रेंडली दीपावली (ग्रीन दीपावली) मनाई गई। दृष्टिबाधित सोनू गुप्ता ने वेद मंत्रो से कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों को दृष्टिबाधित बच्चो ने कविता, मंत्र आदि गा कर सुनाया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने सभी बच्चों को खूब सराहा और प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट मे पौधे भी वितरित किए गए साथ बच्चों को मिठाई, फल, खील बतासे, स्वेटर आदि का भी वितरण किया गया। इससे पहले भी शिव शंकर डवलपमेंट सोसाइटी द्वारा लगातार समाजसेवा की जाती रहती है। यह संस्था लगातार ग़रीब असहाय लोगों की मदद करती रहती हैं।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने कहा कि शिव शंकर डवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा दिव्यांग बच्चो का यहाँ सम्मान समारोह किया गया है इनके जरूरत के सामान एवं सर्दी के सामान का वितरण किया गया और इनको प्रोत्साहित किया गया है कि अपनी पढ़ाई लिखाई मे अच्छे बनेगे और आगे देश मे कहीं न कहीं ये नाम रोशन करेगे और देश का भविष्य बनेगे।

संस्था के संरक्षक\अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने कहा की ये आज का दिन हम आशीर्वाद इन से ले रहे है, हम इनको कुछ दे नहीं रहे है क्योकि भगवान ने इनको कुछ ज्यादा दिया है कहीं न कहीं, कि देखिये ये सूर दास है लेकिन आज भी हम सब सूरदास को याद करते है। आज भी अपने जीवन मे अनुशरण करते है तो ऐसे ये बच्चे जिनका आशीर्वाद ज्यादा मायने रखता है जो ह्रदय से आशीर्वाद देता है इनके मन मे जो भावनाए है वो एक बच्चा प्रकट कर रहा था। इनके अंदर जो फूल खिल रहा है वो चेहरे पर दिख रहा और इनके चहरे कि खुशी देखकर हम सभी यहाँ पर हर्षित है। तो जीवन मे ये खुशियो बांटने का त्योहार है। इसलिए इनके साथ खुशियां बाँट रहे है और आशीर्वाद ले रहे है हमारा उद्देश्य है कि इनको एहसास से दीपावली त्योहार का अनुभव कराये। उनका प्रयास रहता है की जिन बच्चों के पास शिक्षा को लेकर आवश्यक वस्तुओं का अभाव है उनको पूरा कराया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, अदिति गौड़ कोषाध्यक्ष, और अभिवावक गण उपस्थित रहे।



