पुलिस मित्र का अहसास कराने निकलते हैं एसपी केसी गोस्वामी
हरदोई।अवकाश हो या कार्य दिवस, त्यौहार हो या कोई उत्सव, वीआईपी दिन हो या साधारण दिन, बारिश हो या आंधी शाम होते ही पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी अपने मातहतों के साथ किसी ग्रामीण अथवा किसी शहरी क्षेत्र में पैदल भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं।
वे भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस से संवाद भी स्थापित करते हैं तथा आम जनमानस को भरोसा दिलाते हैं कि पुलिस उनके साथ है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक गोस्वामी ने कोतवाली शहर क्षेत्र के भेदभाव वाले संवेदनशील स्थान बाजार में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास पैदल ग्रस्त की तथा पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के कार्य दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा आम जमाने से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। गोस्वामी का कहना है गीत पैदल ग्रस्त श्री राम जनमानस का पुलिस पर विश्वास बढ़ता है वहीं पुलिस को भी आम जनमन उसके माध्यम से तमाम जानकारियां मिल जाती हैं।
इसके अलावा अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगता हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर सत्येंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात अंकित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर संतोष पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक पी के यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।