हरदोई न्यूज़: गोपाष्टमी के पावन पर्व पर माधौगंज हरदोई स्थित श्री राधाकृष्ण गौशाला में समिति के पदाधिकारियों व नगरवासियों ने गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।
समिति के प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, व्यवस्थापक नवल माहेश्वरी, नरेश कुमार पूर्व नामित सभासद, संजय मिश्रा,सुनील गुप्ता,पिन्टू गुप्ता ,कमल आदि ने गौमाता का पूजन करके मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यवस्थापक नवल माहेश्वरी ने कहा कि जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि पर्वों पर गौमाता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त किया जाया जाय। पहली रोटी गौमाता की।
गोपाष्टमी के पावन पर्व पर माधौगंज निवासी अखिलेश मिश्रा (अनुसचिव विधानसभा) ने गौमाता के भोजन हेतु ग्यारह सौ रूपए व नन्दकिशोर माहेश्वरी कलकत्ता ने पांच सौ रूपए प्रदान किये है, गौशाला समिति बहुत बहुत साधुवाद देती है व उज्जवल भविष्य की कामना करती है।