ग्राहक सेवा केन्द्र,सराफा दुकान और शराब का ठेका खंगाल ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े, लेकिन फिर भी कैद हो गए शातिर चोर।
INA Hindi News: हरदोई। खाकी के खौफ से कोसों दूर शातिर चोर थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर ग्राहक सेवा केन्द्र, सराफा की दुकान और शराब ठेके का शटर तोड़ कर वहां से जो भी हाथ आया,सारा का सारा समेट ले गए। चोरों ने अपनी करतूत छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले, लेकिन फिर एक सीसीटीवी कैमरे ने उनकी पहचान अपने में कैद कर ली। इस बारे में एसएचओ सुरसा बालकृष्ण मिश्र का कहना है कि गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बताया गया है कि गुरुवार की रात में शातिर चोरों ने थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का शटर तोड़ कर वहां रखे लगभग 20 हज़ार रुपये पार कर लिए। इसके अलावा सोनू प्रजापति की सराफा दुकान का शटर तोड़ कर वहां से 10 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के ज़ेवर-गहनों के अलावा 46 हज़ार की नगदी चोरी हो गई। पास में देशी शराब का ठेका है, चोरों ने वहां भी शटर तोड़ दिया और तकरीबन 80 हज़ार की नगदी और ढेर सारा सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब चोरों की इस करतूत का पता चला तो इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।
एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक किरनपाल ने बताया कि गुरुवार को देर हो चुकी थी,इस वजह से वे माधौगंज पहुंच कर नगदी नहीं जमा कर सके और अगले दिन जमा करने की सोंच कर सारी नगदी सेवा केन्द्र पर रख कर घर चले गए थे। इस दौरान देखा गया कि चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए ताकि उनकी करतूत छिपी रहे, लेकिन फिर एक दूसरे कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर नकाब पहने हुए है। इस बारे में एसएचओ सुरसा बालकृष्ण मिश्र का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
पुलिस की चौकसी पर उठ रहे सवाल
हरदोई। सुरसा में थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर एक के बाद एक कर हुईं तीन-तीन चोरियों को ले कर पुलिस की चौकसी पर सवाल उठना लाज़िम है। जैसा कि कहा जा रहा है कि सराफा की दुकान बीच बाज़ार में है, हर बार वहां पुलिस की चौकसी का दावा किया जाता रहा है। लेकिन गुरुवार की रात उसके बगल मे चोर क्या गुल खिला रहें हैं ?
पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लग सकी। बाज़ार में ही बैंक अॉफ इंडिया का एटीएम है, जहां गार्ड तैनात रहते हैं, पुलिस के साथ-साथ गार्ड के कान बंद रहे जो उन्हें खट की आवाज़ तक नहीं सुनाई दी। हालांकि लोग इसे किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं है।



