खेत में लगे(समरशेबल)ट्यूबवेल की कोठरी में रखा सामान सेंध लगाकर चोरों ने किया पार, कुरसठ पुलिस जांच में जुटी।
ina Hindi News: माधौगंज थाना क्षेत्र कुरसठ पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं आए दिन चोर घर व खेतों में लगे ट्यूबवेल से चोर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कुरसठ बुजुर्ग देहात क्षेत्र ग्राम तकिया भभूती निवासी पीड़ित महाबीर पुत्र स्वर्गीय मेड़ीलाल पटेल ने कुरसठ पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके खेत गांव के पश्चिम करीब छः बीघा है। उसी खेत में पीड़ित का ट्यूबवैल समरसेट लगा है जिसमें शुक्रवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबवेल की कोठरी में सेंध लगाकर लगभग 50 किलोग्राम फीता व चाबियां का बैग चोरों द्वारा गायब कर दिया गया है।
पीड़ित को चोरी की सुचना सिद्धनाथ ने मोबाइल के माध्यम से दी तो पीड़ित ने मौके पर जाकर देखा कि उपरोक्त सामान गायब था। पीड़ित ने कुरसठ पुलिस चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इस सम्बंध में जब प्रभारी से बात करनी चाही गई तो बात नहीं हो सकी ।



