शाहाबाद\हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरीदापुर में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पँहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की रात क्षेत्र के ग्राम मुरीदापुर में मुकेश 38 वर्ष पुत्र गजोधर ने अपने मकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया है कि मृत युवक शराब का आदी था। जिसके चलते उसकी पत्नी से नही बनती थी। मंगलवार को भी मृत शराब पीकर घर आया हुआ था।रात को उसने घर के अंदर फांसी लगा ली। मृतक की पत्नी के अलावा 2 बच्चे भी हैं।जिनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उचित कार्यवाही की है।