हरदोई -पिहानी न्यूज़: डाला और मोटरसाइकिल की टक्कर से दो की मौके पर ही मौत एक घायल
पिहानी जहानी खेड़ा मार्ग पर हर्रईया गाव के निकट पिकअप व् मोटर साइकिल मे जबरदस्त टक्कर हो गयी, इस हादसे मे दो की मौके पर मौत हो गई और एक घायल।
मिली जानकारी अनुसार – यह घटना पिहानी जहानी खेड़ा मार्ग पर हर्रईया गाव के निकट की बताई जा रही हैं जिसमे मृतक की पहचान नंदराम पुत्र रामपाल , एवं शिवम् पुत्र गुड्डू के रूप मे हुई हैं.तीनो पंडरवा गाव के रहने वाले बताये जा रहे है।
स्थानीय लोगो की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे कोतवाल सुनीलदत्त कौल,अतिरिक्त कोतवाल इख़्तियार हुसैंन् मय फोर्स पहुचे। मृतको के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा तथा घायल को इलाज के लिए भेजा।



