Madhya Pradesh News: हरियाणा का ठेकेदार निकाल रहा आमला से मुरम, किसानों को गुमराह कर किया जा रहा है बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन।
पूछने पर बताता है ली है विभाग से अनुमति, खनिज अधिकारी ने कहा नही बख्सा जाएगा किसी भी हाल में अवैध उत्खनन करने वालों को...
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में रेल्वे की तीसरी लाइन का काम जोरो से चालू हो गया है जिसका ठेका केईसी कम्पनी द्वारा लिया गया है जिसके लिए कम्पनी द्वारा छोटे छोटे ठेकेदारों को मुरम डालने का काम दिया गया है जिससे धड़ल्ले से धरती का सीना चिरकर मुरम का उत्खनन खेतों से किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को अनुमति होने का झूठा दावा करते हुए गुमराह किया जा रहा है और इसी के चलते भोले भाले ग्रामीण अवैध कारोबार करने वाले खनन माफियाओं की बातों में आकर परिवहन होने दे रहे है कोई आपत्ति नही लगा रहे है।
ताजा मामला आमला के रंभाखेड़ी से सामने आया है जहाँ हरियाणा का कोई ठेकेदार केदारखेड़ा से किसी किसान को जमीन को लेवल करने की अनुमति होने की बात करके ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है और किसान की जमीन पर दो पोकलेन मशीन से बड़े पैमाने पर खुदाई कर रहा है और दिन में मुरम का परिवहन न करके रात में अंधाधुंध डंपरों से रेल्वे की तीसरी लाइन में लग रही मुरम का परिवहन कर रहा है और शासन को लाखों का चूना ठेकेदार द्वारा लगाया जा रहा है ।
इस मामले ने जब खनिज अधिकारी मनीष पालेवार से पूछा गया तो उनका कहना है कि इस तरह कोई अनुमति हमारे द्वारा वर्तमान में नही दी गई है और इस तरह कोई मुरम का अवैध उत्खनन कर रहा है तो वो कोई भी हो उसे किसी कीमत पर बख्सा नही जाएगा आपके द्वारा यह मामला मेरे। संज्ञान में लाया गया है निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी मैंने टीम को मौके पर भेज दिया है जो भी कार्यवाही की जाती है आपको अवगत करवाया जाएगा ।
What's Your Reaction?