हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे वोटर चेतना महा अभियान के तहत प्रत्येक बूथ व पोलिंग स्टेशन तथा गांव- देहात में घर-घर जाकर नए मतदाताओं के वोट बनवाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री एवं वरिष्ठ नेत्री संध्या आर्य पूरे मनोयोग से लगकर युवा वोटरों को मतदाता बनवाने में विशेष सहयोग कर रही हैं।
इसी क्रम में भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य द्वारा हाथरस मण्डल के शक्ति केंद्र बालापट्टी के बूथ नंबर 303 पर जाकर बूथ अध्यक्ष के साथ घर-घर जाकर नवीन मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु फार्म नम्बर 6 को भरवाया और सभी से अपील की कि अपना वोट अवश्य बनवाएं एवं राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें।