सिकंदराराऊ\हाथरस। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव फरीदाबाद निवासी एक ग्रामीण का शव शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर मथुरा बरेली राजमार्ग के किनारे पड़ा मिला । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार लेखराज पुत्र पोखपाल उम्र 50 वर्ष निवासी गांव फरीदाबाद थाना सिकंदराराऊ का शव शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने मथुरा बरेली मार्ग के किनारे पड़ा देखा। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई ।कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस एवं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार एवं क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
मामले की जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए जुटी हुई है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।