सासनी/हाथरस। कोतवाली पुलिस ने सीजेएम न्यायालय के आदेशानुसार एटा में एक अरोपी के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया है।
शुक्रवार को एसआई सत्यभान सिंह के अनुसार दिनेश पुत्र सियाराम निवासी रजपुर थाना नया गांव जिला एटा ने गांव बांधनू में सूरज कुमार पुत्र तेजवीर सिंह घर पर दीवाल काटकर चोरी की थी। तब से वह न तो पुलिस की गिरफ्त में आया और न ही न्यायालय में समर्पण किया।
जिसे लेकर न्यायालय ने धारा बयासी सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए अरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेशानुसार एसआई सत्यभान कांस्टेबिल इकबाल खां के साथ अरोपी के गांव पहुंचे और वहां जाकर मुनादी कराई गई कि अरोपी पुलिस के समक्ष या न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो आरोपी के मकान की कुर्की की जाएगी।