सासनी\हाथरस। छब्बीस मई को नगर पंचायत बोर्ड के गठन के बाद हुए समस्त आय-व्यय तथा नगर पंचायत के सभी बैंक खातों की चेयरमैन द्वारा जानकारी देने हेतु सभासदों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को सौपे ज्ञापन में सभासदों ने आरोप लगाया है कि विगत 6 माह में किसी भी सभासद को आज तक यह जानकारी नही दी गई कि नगर पंचायत, सासनी को किन-किन मदों में शासन द्वारा किस-किस कार्य हेतु कितनी धनराशि अनुदान प्राप्त हुई और ना ही यह बताया गया है कि नगर पंचायत सासनी के किन-किन खातो में किस-किस मद हेतु कितनी धनराशि वोर्ड के गठन के समय उपलब्ध थी तथा इस अवधी में कितनी धनराशि शासन द्वारा प्राप्त हुई है। तथा किस-किस मद में उपयोग किया जाना वांछित है।
सभासदों का अरोप है कि अभी तक किस-किस मद मे व्यय किया गया है। वोर्ड द्वारा जितने भी प्रस्ताव पारित किये गये है एवं जो भी कार्य नगर पंचायत सासनी क्षेत्र में हुए है उन सभी कार्यों की नगर पंचायत सासनी के सभी सदस्यों को एस्टीमेट प्रतिलिपि भी नहीं दी गई है। सभासदों ने कहा है कि पूर्व में एक एजेन्डा नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को भेजा गया था जिसमें कि 21.अक्टूबर 2023 को वोर्ड मीटिंग होनी सुनिश्चत की गई थी।
इस बैठक में कोई भी नगर पंचायत सदस्य उपस्थित नही हुआ। परन्तु उस के बाबजूद एजेन्डा के सभी प्रस्तावों को पारित कर उच्च अधिकारी तक पहुचां दिया गया। जो कि पूर्णरूप से अवैध है। सभसदों ने ईओ से सभी बातों की जाँच करने एवं विस्तृत जानकारी देने की मांग की है।