हाथरस: शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रही गंदगी से निजात

पूजा अर्चना दाऊजी मंदिर जाना होता है तो इसी गंदे पानी से होकर निकलना पडता है। जहां अशुद्धता होने के कारण मन में घृणा पैदा होती है इसके अलावा यहां गंदगी होने के कारण आवारा जानवर भी विचरण करते है। जो कभी-कभी लोगों को काटने और मारने को भी तैया....

Dec 19, 2024 - 12:23
 0  29
हाथरस: शिकायतों के बाद भी नहीं मिल रही गंदगी से निजात
गंदे पानी की गंदगी 

 

By INA News Hathras.

कस्बा सासनी में गंदगी ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बच्चा पार्क के पीछे वाले रास्ते से जाना हो या जूनियर हाई स्कूल के सामने से दाऊजी मंदिर जाने के लिये सीवर के गंदे पानी मे से निकल कर जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि इस गली में बह रहे सीवर के गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए कई बार शिकायत की गई है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

Also Read: हाथरस: लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों का लगातार 39 वें दिन टेंडरों का बहिष्कार निरन्तर जारी

पूजा अर्चना दाऊजी मंदिर जाना होता है तो इसी गंदे पानी से होकर निकलना पडता है। जहां अशुद्धता होने के कारण मन में घृणा पैदा होती है इसके अलावा यहां गंदगी होने के कारण आवारा जानवर भी विचरण करते है। जो कभी-कभी लोगों को काटने और मारने को भी तैयार रहते हैं।

यहां सीवर के गंदे पानी से रहने वाले लोगों को भी बदबू वाले माहौल में जीना पड रहा है। मगर नगर पंचायत और आला अघिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। लोगों ने बताया कि यदि समय से सीवर के गंदे पानी का रिसाव बंद नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow