हाथरस: छतों पर रखे पत्थर - ईंटें आदि रखने वालों को पुलिस की हिदायत, सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं
किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी के दौरान छतों पर रखे पत्थरध्ईंट आदि रखने वाले व्यक्तियों को छतों...
By INA News Hathras.
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में मुख्य बाजारों और चौराहों व संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की गशत कर शांति का संदेश दिया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सासनी ने आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर, जामा मस्जिद, कस्साबान में नूरी मस्जिद, भूरानगला तथा कस्बा के मुख्य बाजारों ओर चौराहों की ओर पैदलगश्त की तथा लोगों से वार्ता कर अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दिखा पक्षी-प्रेम, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना
किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे, जिससे जनपद में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी के दौरान छतों पर रखे पत्थर - ईंटें आदि रखने वाले व्यक्तियों को छतों से ईंट पत्थर हटाने की हिदायत दी गई। वहीं अधिकारियों ने जनपद की सोशल मीडिया सैल को एक्टिव किया गया है।
जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24 घंटे सातों दिन लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई को जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अराजकतत्वों के विरूद्ध आवश्यक सूचनाएं संकलित करने हेतु सक्रिय किया गया है।
What's Your Reaction?