हाथरस: सुरक्षा- व्यवस्था परखने को बैंक, एटीएम आदि जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया

तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा...

Nov 25, 2024 - 22:08
 0  21
हाथरस: सुरक्षा- व्यवस्था परखने को बैंक, एटीएम आदि जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया
अभियान के तहत  पुलिस चेकिंग करते हुए 

By INA News Hathras.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में बैंक, एटीएम, अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, एटीएम,  व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे और अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गई तथा पुलिस द्वारा सभी बैंकों पर जा कर सीसी टीवी कैमरों की दिशा एवं दशा चेक की गई, साथ ही सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी।

यह भी पढ़ें: हाथरस: 26 नवंबर को लगभग 7 घंटे विद्युत् आपूर्ति रहेगी ठप

इस अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं शांति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्न पॉइंट्स/क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बैरियर लगाकर चेकिंग की गयी।

जिसमें तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों, मोटरसाईकिल सवार नई उम्र के लडकों, बिना नम्बर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चैक कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चेकिंग के दौरान अकारण किसी को परेशान न किया जाये तथा बुजुर्गो, महिलाओं आदि को अनावश्यक न रोका जाए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow