अमर ज्योति स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
देवबंद: ब्रहस्पतिवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर बीमारी से बचाव को छात्रों का टीकाकरण किया। शिविर के दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।नगर के एचएवी इंटर कालेज में खेल प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह ने छात्रों को स्वस्थ्य रहने के लिए योग व जिम्नास्टिक का अभ्यास कराया।बताया कि दैनिक जीवन में आसन व प्राणायाम अपनाकर हम सभी प्रकार के रोगों से बच सकते हैं।
वही,श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में शिविर में आयोजित शिविर में कक्षा एक,पांच व 10वीं के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने सर्दी के मौसम में बीमारी की रोकथाम करने के लिए हर उपाय अपनाने का आह्वान किया।
अरुणकांति चक्रवर्ती, राजेंद्र चैहान, सुभाष चंद, अनीता बंसल, दीपिका वर्मा, आशा सिंह व मीना देवी आदि मौजूद रहे। उधर, अमर ज्योति एकेडमी में एएनएम नीरज व अनीता ने बच्चों का टीकाकरण किया। संस्थापक संतोष अग्रवाल, प्रधानाचार्य वीणा अग्रवाल, शालिनी, सोनिया आदि मौजूद रहे।