गाँव गाँव जलाई जा रही गन्ने की होली
सम्भल: भारतीय किसान यूनियन असली के बेनल तले गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति कुंतल हो इसको लेकर गांव-गांव गन्ने की होली जलाई जा रही है।
इसको लेकर आज ग्राम भदरोला मे पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी और युवा मंडल महासचिव चौधरी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गन्ने की होली जलाई गई और स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार रेट घोषित किया जाना चाहिए जो कि 500 रु प्रति कुंतल बैठता है ओर तीन हफ्तों से अधिक मील चालू होते हो गए लेकिन अभी तक किसानों का पेमेंट नहीं हुआ है।
एक्ट के अनुसार 14 दिन के अंदर अंदर किसानो के गन्ने का पेमेंट हो जाना चाहिए अगर नही होता तो ब्याज सहित किसानों का भुगतान जो कम 15 से 20 तारीख तक निर्धारित किया गए थे उसकी आज लास्ट डेट है। आज इसके आगे की रणनीति राष्ट्रीय नेतत्व की साहाबाद जिला रामपुर में मीटिंग की जाएगी आगे कि आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से अर्जुन सिंह,अजीत सिंह, नरदेव सिंह, समरपाल सिंह, यसपाल सिंह, चरन सिंह, गुरुवचन सिंह, गरीराज सिंह, उमराव, रवि सिंह, विजय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।