विश्व कप को लेकर देश भर में भारी उत्साह
अमरोहा: अमरोहा जनपद में भी क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
चित्रकार जुहेंब खान ने विश्व कप जीतने से पहले ही बना डाली रोहित शर्मा की विश्व कप के साथ तस्वीर।
चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से 6 फीट की दीवार पर बना दी रोहित शर्मा की तस्वीर।
अमरोहा के तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं चित्रकार जुहैब खान।
टीम इंडिया को जीत की दी अग्रिम बधाई।