ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया एलान, इन भारतीय खिलाड़ी का नाम हुआ शामिल
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस लिस्ट में 6 भारतीयों का नाम शामिल है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 मुकाबला जिताए हैं।
रोहित ने इस पूरे वर्ल्ड कप में 131 रन की पारी भी खेली वहीं कई अर्धशतक भी उनके बल्ले से आया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही श्रीलंका, न्यूजीलैंड ऑल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
इन खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में मिली जगह
1.रोहित शर्मा( कप्तान)
इस टीम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है। रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली है। रोहित शर्मा ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस पूरे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाया है इस पूरे वर्ल्ड कप में भी दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने सबसे अधिक रन बनाया। इस खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 11 मैच खेले हैं और 557 रन बनाया है। इस वर्ल्ड कप में भी रोहित ने सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
2. क्विंटन डि कॉक
इस टीम में क्विंटन डी कॉक को भी जगह मिली है। यह खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल चार शतक बनाया है। इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 174 रनों की पारी खेली। इस खिलाड़ी ने पूरे वर्ल्ड कप में 107.02 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए। टूर्नामेंट के इस टीम ने क्विंटन डी को विकेटकीपर चुना है।
3. विराट कोहली
किंग कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस खिलाड़ी ने पूरी वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया। इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इन्होंने 756 रन बनाएं जो कि इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक है कोहली को एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना गया वहीं सचिन तेंदुलकर इस मामले में अब दूसरे नंबर पर है सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इस खिलाड़ी ने तीन शतक और 6 अर्ध शतक तक बनाएं।
4. डेरिल मिचेल
डिटेल मिचेल न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टूर्नामेंट के इस टीम में इनका भी नाम शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान 552 रनों की बड़ी खेली। भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में 134 रनों की पारी खेली थी।
5. केएल राहुल
केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप के दौरान 11 मैचों में 452 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वर्ल्ड कप इस खिलाड़ी ने 75.33 के औसत से बल्लेबाजी की है। इस तुनामेंट में तीसरे बल्लेबाज के लिए बेस्ट है।
6. ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज है। इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल में ही शतक ठोक दिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंद में 201 रनों की पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए।
7. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारतीय ऑलराउंडर है। इस पूरे वर्ल्ड कप इन्होंने बहुत ही शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी की। इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए हैं और बल्ले से 120 रन बनाया। इनका इकोनॉमी रेट इस वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा रहा।
8. जसप्रीत बुमराह
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने जो मैच में 21 विकेट अपने नाम की।
9. दिलासन मधुसंका
यह खिलाड़ी श्रीलंका का स्टार गेंदबाज है। इन्होंने जो मैच में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
10. एडम जाम्पा
यह ऑस्ट्रेलिया का बेहतर गेंदबाज है। इस खिलाड़ी ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लिया। इस पूरी टूर्नामेंट में यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दूसरे नंबर पर सबसे अधिक विकेट लिया वही पहले नंबर पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।
11. मुहम्मद शमी
मोहम्मद शमी भारत के तेज गेंदबाज हैं। इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं जो की सर्वाधिक है। इस दौरान इन्होंने कई बार 5-5 विकेट लिए जबकि सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने का कारनामा किया। इस खिलाड़ी ने अपने वन डे वर्ल्ड कप करियर में 50 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
12. जेराल्ड कुटजी
खिलाड़ी साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज है। इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 23 साल के इस खिलाड़ी ने इस पूरे वर्ल्ड कप में 20 विकेट लेने का कारनामा किया।