ICC को क्रिकेट के इन नियमों में करना पड़ेगा बदलाव, इन गलतियों से लेगा सबक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 40 मैच हो चुके है। इन 40 मैचों में बहुत कुछ ऐसा नियम भी देखने को मिला जिसे हो सकता है की इस वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी बदल दे क्योंकि ये नियम बड़े ही विवादास्पद लग रहे हैं और क्रिकेट को चाहने वाले इन नियमों का विरोध कर रहे हैं। हो सकता है की आईसीसी इनमे कुछ सुधार करे।
2019 में भी आईसीसी को बदलने पड़े थे ये नियम
2019 में आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खो कर 241 रन बनाया।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भी 241 रन बना दिया जिसके बाद फिर सुपर ओवर हुआ लेकिन सुपर ओवर भी टाई हो गया जिसके बाद बाउंड्री काउंट नियम का उपयोग करके इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। हालाकि बाद में इस नियम की आलोचना हुआ और आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया।
टाइम आउट और रनर के नियम पर भी उठा सवाल
हाल ही में श्रीलंका के एक खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच में टाइम आउट करार दे दिया गया जिसके बाद इस नियम की आलोचना हुआ लगी।
वही चोटिल मेक्सवेल को भी रनर नहीं उपलब्ध कराया गया जिसके बाद इसकी भी आलोचना होने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी इन दोनों ही नियमो में इस वर्ल्ड कप के बाद बदलाव कर सकता है।