डायल 112 पुलिस के सामने ही बाप और बेटे की कर दी पिटाई, दबंग मायके पक्ष के लोगों ने थाने पर भी लात घूसों व जूतों से की पिटाई, पुलिस को गिरफ्तार युवक को बचाने में छूटे पसीने।
टड़ियावां/हरदोई। टड़ियावां पुलिस को सोमवार की शाम हिरासत में लिए गए युवक को थाने के अन्दर दबंग प्रतिवादियों से बचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।प्रतिवादियों का काफी देर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा।
हुए घटना क्रम में थाना टड़ियावां के गाँव भडायल निवासी अभय सिंह पुत्र श्रवण सिंह का अपनी पत्नी से कुछ विवाद हो गया। पत्नी ने अपने मायके वालों को सूचना दी।सोमवार को लड़की के पिता राकेश सिंह पुत्र स्व0श्यामबहादुर, विधुशेखर पुत्र राकेश निवासी मुन्ने मियां चौराहा थाना कोतवाली शहर हरदोई एवं राजू पुत्र अशोक व शुभम पुत्र राजेश निवासी ग्राम टेनी थाना टड़ियावां एवं कुछ अज्ञात लोगों ने अभय के गांव पहुँचकर बाप और बेटे पर हमला बोल दिया।
सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची।दबंग आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में श्रवण को घायल कर दिया।जिन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया गया।वहीं पुलिस अभय को थाने ले गई।आरोपियों ने पुनः पुलिस की मौजूदगी में लात घूसों से पिटाई कर दी।जो ड्रामा काफी देर चलता रहा।जिसे शांत करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं पुलिस ने पीड़ित अभय की पत्नी को मेडिकल हेतु सीएचसी टड़ियावां भेजा गया।अन्ततः देर रात पुलिस अधीक्षक हरदोई के संज्ञान लेने पर हिरासत में लिए गए पीड़ित युवक अभय को देर रात थाने से छोड़ दिया गया। मंगलवार को पीड़ित अभय द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की फरियाद की गई।



