Mussoorie News: मसूरी में महिला कांग्रेस ने भाजपा के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी कर फूका पुतला।
पूरे देश में लोगों में भाजपा नेता के खिलाफ भारी आक्रोश है। बता दे कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक सम्मानित अधिकारी....

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। हाल ही में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। शाह ने कर्नल कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर संबोधित किया। यह टिप्पणी एक वायरल वीडियो में सामने आई है जिसको लेकर पूरे देश में लोगों में भाजपा नेता के खिलाफ भारी आक्रोश है। बता दे कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक सम्मानित अधिकारी हैं, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व किया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद की गई आलोचनाओं ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया है।
जिसको लेकर पहाड़ों की रानी मसूरी में कांग्रेस महिला अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और भाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भाजपा नेता के पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर कांग्रेस महिला अध्यक्ष जसबीर कौर और विजय लक्ष्मी कोहली ने भाजपा नेता के बयान को साम्प्रदायिक और राष्ट्रविरोधी करार देते हुए शाह से इस्तीफा देने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने इसे भारतीय सेना और कर्नल कुरैशी की गरिमा का अपमान बताया। उन्होने कहा कि भाजपा नेता की मानसिकता दर्षाती है िकवह देष में हिन्दु मुस्लमान कर देष का महौल को खराब करना चहाते है देष में ही गृह युद्व जैसा महौल बना रहे है जो किसी भी हाल में बर्दाष्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि देखा गया है कि भाजपा नेता किसी ना किसी मंच में महिलाओं के सम्मान से खेलने का काम करते है।
Also Read- Special Article: आर्थिक सहायता या आतंकवाद का पोषण- आईएमएफ पर उठते सवाल।
उन्होने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दुष्मनो को मुह तोड़ जवाब दिया है व देष का गौरव और सम्मान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की यह टिप्पणी राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होने कहा कि भाजपा नेता के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उसका तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाने की कार्यवाही की जाये।
What's Your Reaction?






