Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी में पीआरडी जवान द्वारा स्थानीय युवक को थप्पड़ मारने पर जमकर हुआ हंगामा देर रात तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा।
मसूरी में देर शाम को नगर पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर एक पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक के साथ अभद्रता की . इसके बाद युवक ...

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में देर शाम को नगर पालिका के पिक्चर पैलेस बैरियर पर एक पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक के साथ अभद्रता की . इसके बाद युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बैरियर पर जमकर हंगामा किया. मौके पर लोगों ने नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. इस मौके पर पिक्चर पैलेस चौक पर वाहनों की लंबी जाम लग गया जिससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से आए पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह देर शाम को करीब 6 बजे माल रोड के अंदर जा रहा था कि मालरोड के बैरियर पर तैनात पीआरडी के जवान ने उसे रोककर कहा कि कोई वाहन प्रतिबंधित समय पर माल रोड पर नहीं जाएगा. इस पर वह वापस हो गया. कुछ देर बाद पीआरडी जवान ने नियमों का उलधन्न कर कुछ वाहनों को बिना रोकटेक के छोड़ दिया. जिसको लेकर उनके और कुछ अन्य लोग द्वारा विरोध किया गया. इस पर पीआरडी जवान ने उनके साथ अभद्रता की. जिस पर दोनों की बहस हो गई. पीआरडी जवान ने एकाएक उसे थप्पड मार दिया.उन्होंने बताया इोनो के बीच जमकर बहस हुई. भीड़ को देखकर पीआरडी का जवान वहां से भाग खड़ा हुआ. उन्होंने बताया नगर पालिका प्रशासन द्वारा माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए प्रतिबंधित समय पर वाहनो पर रोक लगा गई है, परंतु बैरियर पर तैनात कर्मचारियों और पीआरडी के जवानों की लापरवाही के कारण कई वाहन बैरियर से माल रोड के अंदर जा रहे हैं. जिसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा पालिका प्रशासन दोहरी नीति के तहत काम कर रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया पीआरडी का जवान आज ही से माल रोड के बैरियर पर ड्यूटी पर आया था. उसके साथ सभी आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता की जा रही थी। वहीं पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने पीआरडी जवान को तत्काल प्रभाव से बैरियर से हटा दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्थानीय लोग या पर्यटक के साथ किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा प्रतिबंधित समय पर माल रोड पर वाहन ना चलें।
What's Your Reaction?






