Jharkhand News: जमीन संबंधित मामलों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन शुरू,पीड़ित रैयत पत्रकार भी। 

जमीन कारोबारी अशोक चौरसिया पर लगा अवैध कब्जा करने का आरोप....

Dec 10, 2024 - 19:13
 0  70
Jharkhand News: जमीन संबंधित मामलों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन शुरू,पीड़ित रैयत पत्रकार भी। 

रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो 

धनबाद/झारखंड: ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले अंचल कार्यालय बाघमारा में दर्जनों भू - स्वामी ने अपने जमीन के म्यूटेशन, ऑनलाइन प्रविष्टि, रसीद कटवाने,जमीन विवाद हेतु नापी कर सीमांकन आदि के लिए अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना प्रदर्शन मंगलवार से शुरू किया।सभी रैयतों ने बाघमारा सीओ को आरटीआई आवेदन देकर अपने अपने शिकायत पर हुई कार्यवाई की रिपोर्ट मांगी है। 

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जोगीडीह निवासी रैयत कमल महतो ने बताया कि विगत एक - दो वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन का ऑनलाइन प्रविष्टि करने और अद्यतन रसीद कटवाने के लिए सीओ कार्यालय का चक्कर काट रहें है। रैयत बाणेश्वर महतो ने बताया की 29 जून 2024 से अब तक अर्थात 5 महीना से  उसका म्यूटेशन का आवेदन कर्मचारी के आईडी में लंबित है।

अबुआ आवास में जमीन विवाद के कारण धर्माबांध के विशाल कुमार महतो अपनी मां के साथ धरना में बैठे है और सीओ से जमीन मापी की फरियाद कर रहें है। धरना को ग्राम स्वराज अभियान के प्रमुख जगत महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में भ्रष्ट्राचार व्याप्त है,जिसके कारण आम रैयत के जमीन संबंधी शिकायत का निवारण अधिकारी नहीं करता है। यह विडंबना है कि पत्रकार की जमीन को भी भू - माफिया अंचल के मिलीभगत से लुट रहा है और इंसाफ के लिए पत्रकार को भी धरना पर बैठना पड़ रहा है।सीओ कार्यालय में अबुआ नहीं बबुआ राज कायम है। 

धरना में मुख्य रूप से विभिन्न गांव के रैयत मुसीब अख्तर खान,सुमित्रा देवी, पत्रकार अरबिन्द सिन्हा, विशाल कुमार महतो, तीता कुमारी उर्फ लक्ष्मी देवी, कैलाश रजवार, कमल महतो, दिलीप कु. महतो, सलिक मिस्त्री, रूपेश रवानी, राजा राम महतो आदि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठें है।

  • पत्रकार की पुश्तैनी जमीन का हो रहा है वारा न्यारा,इंसाफ के लिए बैठा धरने पर

ग्राम स्वराज अभियान के बैनर तले पीड़ित रैयत पत्रकार अरबिन्द सिन्हा भी धरने पर बैठे हैं।पत्रकार अरबिन्द सिन्हा ने बताया कि कतरास मौजा अंतर्गत आकाश किनारी कांटा के समीप उसकी पुश्तैनी जमीन है। जिसका खतियान उसके दादा भोला प्रसाद लाला के नाम पर है। उक्त जमीन पर अशोक चौरसिया नामक भू-माफिया अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहा है।सरकारी अमीन से दो बार मापी कर सीमांकन करवाने का कोशिश किया गया।लेकिन अशोक चौरसिया के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। मामले की शिकायत उपायुक्त धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, डीएसपी बाघमारा,अंचल अधिकारी बाघमारा,थाना प्रभारी कतरास से भी की गई है।लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।अरबिन्द सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय बाघमारा के द्वारा भू- माफिया को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया जा रहा है। तभी सरकारी अमीन अगले पक्ष का बिना कागजात देखे बिना मापी किये लौट जा रहा है। उन्होंने पूछा कि अंचल कार्यालय सीमांकन मामले में पुलिस प्रशासन का सहयोग क्यों नही ले रहा है?

Also read- Madhya Pradesh News: वन विभाग का बड़ा एक्शन- महाराष्ट्र ले जाई जा रही है सागौन से भरी पिकअप पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार।

  • अशोक चौरसिया ने आरोप का किया खंडन,कहा भू - माफिया साबित करना होगा अन्यथा करवायेंगे मानहानि का मामला दर्ज

पत्रकार अरबिंद सिन्हा द्वारा आरोप लगाये जाने पर अशोक चौरसिया ने कहा कि वह एक जमीन कारोबारी हैं और उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं।उन्होंने आगे कहा कि उक्त जमीन मामले पर वे प्रखंड कार्यालय में संबंधित पदाधिकारी को लिखित जवाब सौंप चुके हैं।साथ ही उन्होंने अरबिंद सिन्हा द्वारा भू - माफिया बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह साबित करना होगा।अन्यथा वे पत्रकार अरबिंद सिन्हा पर मानहानि का मामला दर्ज करवायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।