India vs Astraliya, वर्ल्ड कप के फाइनल में यह खिलाड़ी बन सकता है हीरो, गंभीर ने किया दावा
19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में सभी भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज सभी मौका मिलने पर खूब रन बना रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने तो इस वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
विराट ने इस वर्ल्ड कप में अपनी ओडीआई की 50वी सेंचुरी पूरी कर ली है। हालांकि दिग्गज क्रिकेटर्स अलग-अलग खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप का हीरो बता रहे हैं।
गंभीर का दावा यह खिलाड़ी कर सकता है कमाल
भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हमेशा अपनी बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने कहा कि श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप की फाइनल मुकाबले में हीरो बन सकते हैं।
श्रेयस अय्यर के वर्तमान लय देखकर गंभीर ने यह दावा किया है। गौतम गंभीर ने कहा कि मैं बहुत बड़ी बात कहने जा रहा हूं । गम्भीर ने कहा कि विराट कोहली ने भले ही इस वर्ल्ड कप में कई बड़ी पारियां खेली है लेकिन मेरी खातिर गेम चेंजर श्रेयस अय्यर ही है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप डेब्यु
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप डेब्यू मैच है। इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर बिल्कुल अच्छी लय में दिख रहे हैं।
इस खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो शतक बना चुके हैं। इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्होंने इस वर्ल्ड कप का अपना दूसरा शतक बनाया। इसी के साथ इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से शतक लगाने के मामले में यह खिलाड़ी दूसरे नंबर पर है जबकि पहले नंबर पर विराट कोहली है।
गेंदबाजो ने दिखाया दमखम
इस वर्ल्ड कप में भारत के बल्लेबाज हो या गेंदबाज लगभग सभी अच्छी ले में नजर आ रहे हैं। जिस हिसाब से भारतीय बल्लेबाज अपने बल्ले से भारत के लिए रन बनाते हैं उसी हिसाब से भारतीय गेंदबाज अपने गेंद से विकेट निकलते हैं।
इस वर्ल्ड कप में कई बार भारत में विरोधी टीम को 100 रन का भी आंकड़ा नहीं छूने दिया है। इस वर्ल्ड कप के भारत vs साउथ अफ्रीका मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 83 रनों पर ही ढेर कर दिया वहीं भारत vs श्रीलंका मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 55 रनों पर ही समेट दिया।
भारत की सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी नंबर एक पर है मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।