Mussoorie News: मसूरी में इंदिरा गांधी जी जयंती धूमधाम के साथ मनाया। 

पहाड़ों की रानी मसूरी में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी ....

Nov 19, 2024 - 17:08
 0  21
Mussoorie News: मसूरी में इंदिरा गांधी जी जयंती धूमधाम के साथ मनाया। 

रिपोर्टर सुनील सोनकर    

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मसूरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए और स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यर्पण और पुष्पांजलि कर उनको श्रद्धांजलि अर्पीत की। इस मौके पर इंदिरा गांधी जी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रूप से याद रखा जाता है उनकी मान्यता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें दुर्गा के अवतार की संज्ञा भी दी थी।

एक तेज तरार त्वरित निर्णय क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया था। इंदिरा गांधी को तीन कारणों के लिए देश सदैव याद करता है पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण दूसरा पाकिस्तान को पराजित कर बांग्लादेश का उदय करने एवं तीसरा राजा राजवाड़ी प्रथा को समाप्त करना है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल की दायनीय हालत को लेकर चिंता व्यक्त की।

Also Read- Madhya Pradesh News: बैतूल की जमीन पर मुरम का अवैध उत्खनन- बेधड़क ग्राम की सड़क पर दौड़ रहे बेकाबू डंपर,हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल को बेहतर और खूबसूरत बनाये जाने के साथ  मसूरी में लगे सभी महापुरुषों की मूर्ति का रखरखाव को लेकर भी कार्य योजना बनाने की मांग की गई थी परंतु इस दिशा पर ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही नगर पालिका द्वारा कार्य किया गया है तो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह जल्द कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिलेंगे और इंदिरा गांधी जी की मूर्ति के साथ मसूरी में लगे अन्य महापुरुषों की मूर्ति के रखरखाव को लेकर मांग करेंगें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।