Ballia News: मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी थानों द्वारा कि गई सघंन चेकिंग
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों...
Reported by - S.Asif Hussain zaidi
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/तस्करी करने वालों पर कार्यवाही के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीयों के नेतृत्व में सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष नें मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाया ऑपरेशन प्रहार।
जनपद बलिया के हर थाने से 04 टीम बनाकर प्रत्येक थानों ने 20 हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुए सभी हॉटस्पॉट पर एक साथ रेड करते हुए मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर मादक पदार्थों के मिलने वाले संभावित स्थानों पर रेड करते हुए चेकिंग की।
Also Read- Ballia News: 106 मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना अन्तर्गत लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण।
ऑपरेशन प्रहार के दौरान जनपद के सभी थानों ने जनपद के कुल 54 स्थानों पर चेकिंग करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 175 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की। अभियान के दौरान कुल 99 लीटर अवैध कच्ची/देशी बरामद कर 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
What's Your Reaction?