Weather News: दिल्ली में पढ़ने वाली है ठंड तो इन तीन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश।

देश की राजधानी में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में रहने वाले.....

Dec 5, 2024 - 17:07
 0  36
Weather News: दिल्ली में पढ़ने वाली है ठंड तो इन तीन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

देश की राजधानी में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में रहने वाले लोग अपने गर्म कपड़ों को बाहर निकाल लें।

  • दिल्ली-एनसीआर में चलने लगी ठंडी हवाएं

दिसंबर का महीना लगते ही मौसम में तेजी के साथ बदलाव होता हुआ दिखाई देने लगा है। खास तौर पर मौसम में बदलाव दिल्ली एनसीआर में देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।यहां पर ठंडी हवाएं चल रही है जिसकी वजह से लोगों को ठंड महसूस होती हुई दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 28°C और न्यूनतम 10 से 13°C के बीच है। दिन के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से 04 से 10 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। वही आगे मौसम विभाग ने बताया कि 10 दिसंबर तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी।लेकिन इसके बाद सर्दी और कोहरा जरूर देखने को मिलने लगेगा।ऐसे में शीतलहर भी चलने लगेगी। जिससे मौसम में तेजी के साथ बदलाव होता हुआ दिखाई देगा।

Also read- Weather News: कहीं पढ़ रही ठंड तो कहीं हो रही बारिश, इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड।

  • इन इलाकों में हो सकती है बारिश

चक्रवात फंगस को देखते हुए दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। वही मौसम विभाग ने आगे कहा है कि 24 घंटे के अंदर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में झमाझम बारिश हो सकती है। तो वही बेंगलुरु और उसके आसपास इलाके में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और चिक्कमगलुरु जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, उत्तर कन्नड़ और कर्नाटका के अन्य जिलों जैसे गडग, हावेरी, रायचूर, यादगिर, धारवाड़, कोडागु, हसन, शिवमोग्गा, मैसूरु, मांड्या, चित्रदुर्ग और बल्लारी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में नागरिकों को सतर्क रहने और संभावित जलभराव और अन्य आपदाओं से बचने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।