Jharkhand News: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने की धनबाद जिले की समीक्षा

आयुक्त के द्वारा ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा न्यायालय वादों के निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अवर निबंधक से न्यायालय वादों के निष्पादन के प्रक्रिया ...

Dec 11, 2024 - 01:27
Dec 11, 2024 - 01:31
 0  47
Jharkhand News: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने की धनबाद जिले की समीक्षा

ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती के संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षारिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो 

By INA News Jharkhand.

रिपोर्ट: युधिष्ठिर महतो 

धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में धनबाद जिले की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार कक्ष धनबाद में आयोजित की गई। बैठक हेतु समाहरणालय पहुँचने पर प्रमंडलीय आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम मामलों, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती मामले समेत विभिन्न मामलों के निष्पादन वं लंबित मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा समेत धनबाद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आयुक्त के द्वारा ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा न्यायालय वादों के निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अवर निबंधक से न्यायालय वादों के निष्पादन के प्रक्रिया और लंबित मामलों की जानकारी ली गई। जानकारी के उपरांत लंबे समय से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ हीं सभी अंचल के म्यूटेशन के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारियों को तय समय सीमा के अंतर्गत निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: गंदगी के बीच गुजर रही शुगर मिल कालोनी वासियों की जिंदगी, खुद ही बीमारियों को दावत दे रहे जिम्मेदार, डेंगू से हो चुकी कई मौतें

राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला के सभी भू-अर्जन,भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती संबंधित लंबित मामलों की प्रमंडलीय आयुक्त ने समीक्षा की। इस दौरान धनबाद में संचालित कोल खनन परियोजना, रेलवे के प्रोजेक्ट, गोमो फ्लाईओवर समेत अन्य परियोजना के भू-अर्जन एवं अधिग्रहित की गई भूमि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिए। आयुक्त ने भूमि हस्तांतरण और लीज संबंधी मामलों में पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रक्रिया के सुचारु संचालन पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रासंगिक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की उचित जांच की जाए ताकि भूमि विवादों और शिकायतों से बचा जा सके। मौके पर उपायुक्त धनबाद, अपर समाहर्ता धनबाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, भू-अर्जन से संबंधित सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow