कन्नौज: बुजुर्ग से टप्पेबाजी करने वाले दबोचे। बाइक से बैठाकर की थी 52 हजार की टप्पेबाजी। पुलिस ने तीसरी आंख की मदद से 48 घण्टे में की गिरफ्तारी। दोनों के कब्जे से लूटे गये रुपये व अवैध हथियार बरामद।
पकड़े गये टप्पेबाज तिर्वा के अनुज व विपिन गिहार। पुलिसिया पूछताछ में बदमाशों ने 2 और साथियों के बताये नाम। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने जलालाबाद हाइवे अंडरपास से की गिरफ्तारी।