Kannauj: गुरू जी ने छात्र को बुरी तरह पीटा की वह पैरों से हुआ दिव्यांग।

कन्नौज में एक गुरू जी ने छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा की वह पैरों से दिव्यांग हो गया। किसी तरह दोस्त उसे उठाकर स्कूल से घर ले गये। छात्र के पिता का आरोप है कि जब स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो सबने शिक्षक का पक्ष लेते हुये जाति सूचक गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित छात्र के पिता ने शिक्षक वे खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही कि मांग की है।
छात्र की पिटाई का यह मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अलहा गांव का है। यहां के धनपाल सिंह का पुत्र अमित पास ही सिकंदरपुर कस्बे के पंडित आत्मा प्रकाश बालिका इण्टर कालेज में कक्षा 8 का छात्र है। 12 सितंबर को विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र कुमार ने रंजिशन अमित को बुरी तरह पीट दिया।
पिटायी से उसकी रीड़ की हड्डी टूट गयी। चोट लगने के कारण अमित पैरो से विकलांग हो गया। जब छात्र के पिता ने शिकायत की तो शिक्षक रविन्द्र कुमार और अध्यापकों ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुये भगा दिया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधक के राजनैतिक संरक्षण के कारण स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। पीड़ित ने एसपी के दरबार मे हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई है।