कन्नौज। दीपावली पर्व के बाद आज भाई दूज का पर्व पूरे देश में पूरे विधि-विधान से मनाया जा रहा है। आज के दिन बहने भाइयों की आरती व मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती है। कन्नौज जिला जेल के बाहर भाइयों को दूज खिलाने के लिये सुबह से ही बहनों की भीड़ जुटी थी।
भाई दूज के पर्व पर कन्नौज जिला कारागार के बाहर बहनों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लंबी लंबी कतारों में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती रही। लाइनों में लगकर जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को मिठाई खिलाने का इंतजार कर रहीं थी। दूज पर भाइयों को टीका लगाने आयी बहनों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी।
हांलांकि जेल प्रशासन की लापरवाही से बहनों को भाइयों से मिलने के लिये घण्टो इंतिजार करना पड़ा। जिसे लेकर उनमें गुस्सा भी नजर आया।