कन्नौज की यातायात पुलिस ने हादसों की रोकथाम के लिये अब हाइवे किनारे बने ढाबा संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। ट्रैफिक पुलिस ने आज टीम के साथ मानीमऊ के पास नेशनल हाइवे पर खतरनाक ढंग से सड़क के किनारे ढाबों के पास खड़े ट्रकों पर चाबुक चलाया।
यातायात प्रभारी आफाक खान ने सड़क पर खतरनाक ढंग से खड़े 26 ट्रकों के चालान किये। साथ ही ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी कि अगर ट्रक ले बाई के अलावा नेशनल हाइवे पर कहीं और वाहन खड़े करवाये कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी ढाबा संचालको को जागरुक करते हुये कहा कि जाड़े के मौसम में कोहरा गिरने के कारण सड़क किनारे खड़े वाहन नही दिखायी देते हैं।
ये सड़क किनारे खड़े वाहन ठंड में खतरनाक हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। उंन्होने बताया कि यातायात पुलिस इस तरह के हादसों को रोकने पर काम कर रही है। ढाबा संचालकों ने इसमे सहयोग नही किया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।