Kanpur: उड़ीसा से कानपुर गांजा तस्करी करने ला रहे 4 तस्करों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 350 किलो गांजा बरामद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 35 से 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, क्राइम ब्रांच और एसीपी बिल्हौर के नेतृत्व में कानपुर के कई इलाकों में गांजे की आपूर्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
Kanpur News INA.
कानपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने ओडिशा से कानपुर क्षेत्र में गांजे की अवैध तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से 350 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसको कन्टेनर में छिपाकर कानपुर के लिए लाया जा रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 35 से 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, क्राइम ब्रांच और एसीपी बिल्हौर के नेतृत्व में कानपुर के कई इलाकों में गांजे की आपूर्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस जानकारी को लोकल सोर्स और टेक्नीकल जांच पड़ताल के जरिए से और विकसित किया गया, जिसमें एक ट्रक में गांजे को छिपाकर ओडिशा से कानपुर लाया जा रहा है। वही पकड़े गए सातिरो में एक व्यक्ति कानपुर देहात का रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है बाकी के 3 हरियाणा के रहने वाले है।
What's Your Reaction?