कानपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए बयान के बाद अब सियासी घमासान मचा हुआ है दरअसल नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी हालांकि जब मामला काफी गरमा गया तब उन्होंने माफी भी मांग ली है।
लेकिन उनके द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर देश भर में घमासान मचा हुआ है जिसके चलते आज कानपुर में भाजपा महिला मोर्चा की दर्जनों सदस्यो द्वारा परेड चौराहे पर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंककर आक्रोश जाहिर किया।
साथ ही महिलाओं ने उनके इस्तीफे की मांग की है। हालांकि इस पूरे मामले पर नीतीश कुमार पहले ही माफी मांग चुके हैं। लेकिन महिलाओं का कहना है कि यह सारे शब्द उनके द्वारा जानबूझकर बोले गए हैं। जिसकी भरपाई अब इस्तीफा से ही पूरी होगी।