कानपुर। कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस) के मौके पर जश्ने चिराग एवं एशिया का सबसे बड़ा जुलुस जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने वाली अंजुमनों व शहर के विभिन्न इलाकों में सजावट एवं गेट बनाने वाली कमेटियों के जिम्मेदारों , बुद्धिजीवी के संग इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार की तैयारी को लेकर शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में रुपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज हाल में बैठक हुई जिसमें शहर के अलग-अलग हिस्सों से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए
मीटिंग को संबोधित करते हुए महबूब आलम खान महामंत्री कुल हिंद जमीअतुल अवाम ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शायाने शान तरीके से ईद ए मिलादुन्नबी मनाए जाने की तैयारियां करें कानपुर की सरजमी से उठने वाला एशिया का सबसे बड़ा जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी को बड़े अदब और एतराम के साथ निकालें, और अपने परम्परानुसार खूब खूब सजावट करें।
गलियां रौशन करें गेट बनाए अपने अपने घरों को रोशन कर अपनी गुलामी का सुबूत दें उन्होंने यह भी बताया कि मीटिंग में अंजुमनों की तरफ से लोडर का मुद्दा बहुत गर्म रहा जिस पर विचार हुआ और यह पाया गया कि जरूरत के हिसाब से लोडर का इस्तेमाल किया जाए साउंड की आवाज को कम रखा जाए मिश्रित आबादी वाले हिस्से में सौहार्द बनाकर रखें ।
अगर किसी तरह की कोई दिक्कत है तो शहर काजी की टीम से सीधा सम्पर्क करें जुलूस का अदब बरकरार रखने की जरूरत है क्योंकि यह जुलूस पैगंबर ए आज़म हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की विलादत के मौके पर आपके किरदारों अतवार और अमनो सोहार्द शान्ती इंसानियत भाईचारा का पैगाम आम करने के लिए निकाल कर हम अपनी गुलामी का सुबूत पेश करते हैं इसलिए इसकी अजमत को समझना और लोगों को समझाना बहुत जरूरी है।
नायब शहर क़ाज़ी का़री मोहम्मद सगीर आलम हबीबी ने कहा कि जुलूस अपने परंपरागत रास्तो से गुजारें जुलूस में अदब का बहुत ज्यादा ख्याल रखा जाए डीजे का इस्तेमाल न किया जाए जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमन आगे पीछे को लेकर कोई बहस ना करें।
जुलूस में अदब से शामिल हो किसी तरह के सियासी नारे न लगाए नात शरीफ पढ़ते हुए चलें बेहतर तरीका है खुद माइक लेकर अपने आका पर दुरुद ओ सलाम पेश करें साफ सुथरे कपड़े पहने सर पर इमामे सजाएं टोपी लगाए खुशबू लगाए जुलूस में शामिल लोग लंगर फेक कर ना दे रिस्क की बेहुरमति से बचें हाथों में छोटे झंडा लेकर चले।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, प्रवक्ता/महामंत्री महबूब आलम खान, नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी उपाध्यक्ष इस्लाम खान आजाद, कारी अब्दुल मुततालिब, मौलाना शाह आलम बरकाती, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मौलाना अबरार आलम, मौलाना जुनैद, सैयद इफ्तिखार जिया उल हसमत अललन,
हाफिज मुशीर इस्लाम चिश्ती बबलू खान हाफिज कपिला रहमान खान इम्तियाज मदनी नसीम रजा हाजी आमिर खान हाजी जुनैद खान रोशन भारती मेहताब आलम अंसारी, फैज उन नबी नसीम शीशे वाले आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी