किसान ने जिलाधिकारी से मिलकर कहां कब मिलेगा इंसाफ
कानपुर न्यूज़। चकेरी निवासी स्वर्गीय किसान बाबू सिंह के परिवार को अभी तक परिवार को न्याय नहीं मिल रहा लेकिन भूमाफियाओं के इरादे इतनी मजबूत हैं किसान की जमीन को अपनी वसीयत समझते हैं वहीं दूसरी तरफ जगपाल सिंह पुत्र स्व० राम जीवन कुशवाहा आदि निवासी ग्राम हाजीपुर तहसील सदर, कानपुर नगर के है।
प्रार्थीगण की भूमि आराजी स्थित हाजीपुर में आराजी सं0- 435 है। जिसका रकबा / क्षेत्रफल 3. 3200 हे0 है। जिसमें से रवी शंकर कैलाश, छेदी लाल पुत्रगण धनीराम निवासीगण उपरोक्त की लगी हुई भूमि जिसकी आराजी नं0- 129 है। रवी शंकर व उनके सहयोगी ओम प्रकाश त्रिपाठी पुत्र गुलाब त्रिपाठी, भू-माफिया है।
जो बिना नाप जोख के मेरी भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा करना चाहता है। जबकि चाटबन्दी का मुकदमा उप जिलाधिकारी तहसील सदर कानपुर नगर के यहां पर विचाराधीन है। किसान ने जिलाधिकारी से बताया कि अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर इंसाफ के लिए दरबदर भटक रहे हैं भू माफिया ओमप्रकाश त्रिपाठी पूर्व में लेखपाल की मिली भगत से कई किसानों की जगह पर कब्जा कर चुका है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।